Haryana Family ID Split, अब घर बैठे अपनी Family ID अलग करे Online - India New Updates (Sarkari Yojana)

Breaking

Friday, November 15, 2024

Haryana Family ID Split, अब घर बैठे अपनी Family ID अलग करे Online

अगर आप भी अपनी Family ID को अपने जॉइंट Family ID से अलग होकर अपनी नई आईडी बनवाना चाहता है तो आपको इस लेख में पूरा प्रोसेस बताया जाएगा जैसे Family ID अलग करने के लिए किस दस्तावेज की जरुरत होगी और कहा जाके आप अपनी आईडी अलग करवा सकते है और भी बहुत कुछ ।

क्या है हरियाणा परिवार पहचान पत्र(Family ID)?

Family ID हरियाणा सरकार द्वारा जारी एक सम्पूर्ण परिवार एक पहचान पत्र है । जिसके द्वारा सरकार द्वारा जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जाती हैं अगर आपको उन सभी सरकारी योजना का लाभ लेना है तो आपकी फैमिली आईडी बनी होनी बहुत जरूरी है। हर योजना के लिए अलग-अलग पात्रता रखी जाती है और पात्रता के आधार पर ही उस योजना के लिए आप Family ID के द्वारा अप्लाई किया जाता है| ऐसे में बहुत से परिवारों की Family ID में इनकम ज्यादा वेरीफाई हो गई है| जिसे वह किसी भी तरह कम करवाना चाहते हैं परिवार पहचान पत्र में इनकम कम कैसे करवानी है उसके लिए नीचे दी पोस्ट पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

Family ID अलग करने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पुरानी फैमिली आईडी
  • मोबाइल नंबर

Family ID को Split यानी अलग कैसे करे ?

दोस्तों में आपको बताना चाहता हूँ की फैमिली आईडी पोर्टल पर अभी Family ID स्प्लिट का ऑप्शन जोड़ दिया गया है| सभी हरियाणा के वासी इस ऑप्शन के माध्यम से अपनी फैमिली आईडी को अलग करवा सकते हैं | Family ID Split का ऑप्सन केवल ऑपरेटर आईडी पर जोड़ा गया है । जिसके द्वारा आप अपनी आईडी अलग करवा सकते है । आपको अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाना होगा जहां आपकी आईडी को अलग कर दिया जाएगा ।

घर बैठे अपनी Family ID को अलग कैसे करे?

दोस्तों अब आप अपने घर बैठे भी अपनी Family ID को अलग यानी SPLIT करवा सकते है । सबसे पहले आपको हमने बताया की आप सीएससी सेंटर पर जाकर भी अपनी आईडी अलग करवा सकते है । लेकिन बहुत से लोगी को के पास समय नहीं होता है । की वह सीएससी पर जाकर अपनी आईडी अलग करवाए उन सभी लोगो के लिए ख़ास सुविधा एचएम लाए है की आप अपनी घर बैठे अपनी आईडी अलग करवा सकते है 

Family ID घर बैठे अलग करवाने के लिए आपको नीचे दिये लिंक से Whatsapp पर मेसेज करना है की मुझे अपनी आईडी अलग करवानी है तो हमारी टीम आपसे बात करेगी और आपकी आईडी अलग कर दी जाएगी ।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस आर्टिकल मे हमने आपको  बताया कि कैसे आप Haryana Vivah Shagun Yojana में आवेदन कर सकते है। इसीलिए हम आपसे ये उमीद करते है की आपको हमारा ये लेख अच्छा लगा होगा ।अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।इसके अलावा आप नीचे दिये लिंक से हमारे साथ जुड़ सकते है ।

महत्वपूर्ण लिंक

 Online Split LinkClick Here
Latest Govt YojanaClick Here
Official WebsiteClick Here

No comments:

Post a Comment

Feature Post