यदि आपके घर में Indian Gas एवं HP Gas और Bharat Gas में से किसी एक गैस का कनेक्शन है और आपका एक घर में प्रत्येक महीने गैस आता है लेकिन आप सभी को सब्सिडी नहीं मिल पा रहा है तो आप सभी सबसे पहले ऑनलाइन के जरिए pmuy.gov.in यदि उसमें आपका सब्सिडी नहीं देखने को मिलता है तो आप अपने बैंक खाते में आधार को लिंक करवा नहीं तो आप npci.org.in के माध्यम से घर बैठे अपने आधार को बैंक खाता से लिंक करें। क्योंकि बैंक खाता में आधार लिंक नहीं होने के कारण भी LPG Gas Subsidy नहीं भेजी जाती हैं।
LPG Gas Subsidy Check के लिए जरूरी कागजात?
आप सभी यदि अपना LPG Gas कनेक्शन लिए हुए हैं और आप अपने Gas Subsidy चेक करना चाहते हैं तो इसको लेकर आप सभी के पास इन महत्वपूर्ण जानकारी तथा इनका कागजातों की आवश्यकता होगी जो कि कुछ, इस प्रकार से हैं –
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आधार से लिंक
- मोबाइल नंबर
- गैस कनेक्शन से लिंक मोबाइल नंबर
- Consumer Number
- Customer ID
LPG Gas Subsidy Mobile se Kaise Check Kare?
आप यदि LPG गैस कनेक्शन लिए हुए हैं और आप अपने LPG Gas हर महीने लेते हैं और आप अपने LPG Gas Subsidy पैसा अपने मोबाइल फोन के जरिए चेक करना चाहते हैं तो इसे आप LPG Gas के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे चेक कर सकते हैं साथ ही साथ etcupdate.in के माध्यम से दी गई जानकारी के अनुसार भी सबसे पहले अपने गैस सब्सिडी के पैसे स्थिति को चेक कर सकते हैं।
LPG Gas Subsidy कितना पैसा मिलता है?
आप सभी को जानकारी के तौर पर बताते चले कि LPG Gas Subsidy प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सभी लाभार्थियों के खाते में हर साल 12 LPG Cylinder दिए जाते हैं जिसके तहत आप सभी को हर एक सिलेंडर पर ₹300 की राशि Subsidy के तौर पर दी जाती है क्योंकि आप सभी को पता है कि मैं 2022 में उज्ज्वला योजना के तहत आप सभी को प्रति सिलेंडर ₹200 की राशि दी जाती थी लेकिन वही अक्टूबर 2022 में इसे बढ़ाकर ₹300 की राशि कर दी गई है जिसके तहत आप सभी LPG Gas धारकों को सब्सिडी के तौर पर ₹300 की राशि बैंक खाते में सीधे दी जाती है।
How To Check LPG Gas Subsidy 2024?
आप यदि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस लेते हैं जिसमें यदि आप LPG Gas Subsidy स्थिति को चेक करना चाहते हैं तो आप सभी pmuy.gov.in के माध्यम से इस प्रकार स्टेप बाय स्टेप अपने LPG गैस सब्सिडी को चेक करें-
- LPG Gas Subsidy Check 2024 मैं करने के लिए सबसे पहले ऑफीशियली वेबसाइट pmuy.gov.in पर जाएं
- इसके बाद आप जिस भी कंपनी जैसे (Indian Gas एवं HP Gas और Bharat Gas) पर क्लिक करें
- इसके बाद Get Your Feedback ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद LPG ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर सब Subsidy Related (PAHL) ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर Subsidy Not Received ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना Mobile Number तथा LPG ID दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें
- फिर आप सभी के सामने आपका स्थिति देखने को मिल जाएगा
डायरेक्ट लिंक | |
Indian | Click Here |
HP Gas | Click Here |
Bharat Gas | Click Here |
Join Us Social Media | WhatsApp Channel || Telegram Channel |
Official Website | Click Here |
No comments:
Post a Comment