बिना OTP के ऐसे निकालें Ration Card - India New Updates (Sarkari Yojana)

Breaking

Saturday, November 23, 2024

बिना OTP के ऐसे निकालें Ration Card

How to find Full Ration Card Number: दोस्तों यदि आप भी राशन कार्ड की लिस्ट डाउनलोड कर रहे है और लिस्ट में फुल राशन कार्ड नंबर नहीं दिख रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से फुल राशन कार्ड में कैसे निकालते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है |

आमतौर पर आप लोगो नें  देखा होगा की लोगो के राशन कार्ड खो जाते है या फट जाते और लाभार्थियों के पास राशन कार्ड का कोई अन्य प्रारूप भी नहीं होता है | उस स्थिति में लोग लिस्ट से अपना राशन कार्ड नंबर निकालने की सोचते है लेकिन लिस्ट में फुल राशन कार्ड न दिखकर कुछ 21XXXXXX1234 इस तरह नंबर दिखते है |

आपको बता दें की फुल राशन कार्ड नंबर निकालने के लिए आपको किसी भी प्रकार की OTP की जरूरत नहीं है क्योंकि यह प्रोसेस हम आपको बिना OTP के माध्यम से बताने वाले है | फुल राशन कार्ड नंबर के साथ-साथ राशन कार्ड की पर्ची कैसे निकालते है इसका भी प्रोसेस बताएँगे |

यह भी पढ़ें:- राजस्थान राशन कार्ड 2024, Rajasthan Ration Card, Rajasthan Ration Card Kyc

यदि आप राशन कार्ड नंबर निकालने के साथ-साथ राशन कार्ड को डाउनलोड भी करना चाहते है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बिना CSC ID व मोबाइल नंबर के राशन कार्ड डाउनलोड करना भी बताएँगे |

How to Find Full Ration Card Number 

  • https://fcs.up.gov.in/
  • होम पेज पर आने के बाद पेज को नीचे स्क्रॉल करें |
  • PoS के माध्यम से खाद्यान्न वितरण(विस्तृत) के आप्शन पर क्लिक करें |
  • वर्ष का सिलेक्शन करने के बाद किसी भी माह का सिलेक्शन करें |
  • क्षेत्र(शहरी/ ग्रामीण) का सिलेक्शन करके “रिपोर्ट देखें” के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपने मंडल में जनपद का सिलेक्शन करें |
  • विकास खंड/टाउन का सिलेक्शन करें |
  • ग्राम पंचायत/निकाय का सिलेक्शन करें |
  • कोटेदार का चयन करें |
  • कोटेदार का चयन करने के बाद आपके राशन कार्ड की लिस्ट खुल जाएगी जिसमे आपका फुल राशन कार्ड नंबर लिखा होता है |

How to Download Ration Card

दोस्तों यदि आप भी अपने खोये हुए राशन कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें क्योंकि हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से घर बैठे राशन कार्ड की पर्ची व राशन कार्ड को कैसे डाउनलोड करते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है |

Process 1:

  • राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें |
  • “राशन कार्ड की पात्रता की सूची में खोजें” के आप्शन पर क्लिक करें |
  • राशन कार्ड नंबर व कैप्चा कोड दर्ज करें तथा Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • OTP दर्ज करके OTP Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Print के आप्शन पर क्लिक करके राशन कार्ड को डाउनलोड कर लें |

Process 2:

  • https://nfsa.gov.in/
  • Citizen Corner के सेक्शन में “Know Your Ration Card Status” के आप्शन पर क्लिक करें 
  • अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Get RC Details के आप्शन पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद आपके राशन कार्ड की पर्ची डाउनलोड हो जाएगी

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. क्या बिना मोबाइल नंबर के राशन कार्ड की डिटेल निकाल सकते है?
  2. राशन कार्ड में नया सदस्य कैसे जोड़ें?
  3. नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
  4. फुल राशन कार्ड संख्या कैसे निकालें?
  5. राशन कार्ड से सम्बंधित शिकायत कैसे दर्ज करें?

No comments:

Post a Comment

Feature Post