यदि PM KISAN की क़िस्त रुक गयी तो क्या करें - India New Updates (Sarkari Yojana)

Breaking

Thursday, November 21, 2024

यदि PM KISAN की क़िस्त रुक गयी तो क्या करें

 


PM-KISAN ये रहा डायरेक्ट लिंक:

PM Kisan Portal Check करने के स्टेप:

  1. PM Kisan Official Website पर जाएं.
  2. "Farmer's Corner" पर क्लिक करें.
  3. "Beneficiary Status" या "Beneficiary List" पर क्लिक करें.
  4. अपनी डिटेल्स दर्ज करें और किस्त की स्थिति की जांच करें.

यदि क़िस्त रुक गयी तो क्या करें:

PM Kisan योजना के तहत आपकी किस्त कई कारणों से रुक सकती है. यहां कुछ सामान्य कारण दिए गए हैं जिनकी वजह से किस्त अटक सकती है:

  1. Aadhaar Verification में गड़बड़ी: अगर आपका आधार नंबर सही तरीके से योजना के साथ लिंक नहीं है या आपके आधार विवरण में कोई त्रुटि है, तो किस्त रुक सकती है. 
  2. eKYC पूरा न होना: PM Kisan योजना के तहत eKYC अनिवार्य है. अगर आपने समय पर eKYC नहीं कराया है, तो किस्त जारी नहीं की जाएगी. 
  3. भूमि रिकॉर्ड में समस्या: योजना के लाभार्थियों को योग्य होने के लिए भूमि रिकॉर्ड सही होना चाहिए. अगर आपके भूमि रिकॉर्ड में कोई गड़बड़ी है या विवरण मेल नहीं खाता, तो किस्त रुक सकती है.

PM Kisan पोर्टल पर जाएं.

  1. "Farmer's Corner" सेक्शन में जाकर "Beneficiary Status" पर क्लिक करें.
  2. अपनी जानकारी दर्ज करें और किस्त का स्टेटस चेक करें. 

Google AI Overview :

अगर पीएम किसान योजना की किस्त रुक गई है, तो आप इन तरीकों से शिकायत कर सकते हैं: 
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 011-24300606, 155261, या टोल-फ़्री नंबर 18001155266 पर कॉल करें. 
  • ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in या pmkisan-funds@gov.in पर मेल करें. 
  • पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं और होम पेज पर 'Know Your Status' ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • पीएम किसान ई-मित्र एआई चैटबॉट से मदद लें. 
  • अगर आपका नाम लाभार्थी लिस्ट में है, लेकिन फिर भी आपको किस्त नहीं मिली है, तो आप पीएम हेल्प-डेस्क से संपर्क कर सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

Feature Post