Aadhar Demographic Update Process: घर बैठे ऐसे करें आधार संसोधन
UIDAI ने अपने पोर्टल पर आधार डेमोग्राफिक अपडेट की फैसिलिटी प्रोवाइड कर रखी है जिससे हर कोई व्यक्ति घर बैठे अपने आधार कार्ड में डेमोग्राफिक अपडेट कर सकता है | आज हम आपको घर बैठे आधार कार्ड में संसोधन कैसे कर सकते है इसका फुल प्रोसेस इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है | Aadhar Demographic Update Process
दोस्तों आधार कार्ड की वेबसाइट में आप अपॉइंटमेंट के माध्यम से घर बैठे आधार में किसी भी सेक्शन को अपडेट कर सकते है बसर्ते आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा | आधार अपडेट करते समय आपको किस सेक्शन के लिए कौन से सपोर्टिव दस्तावेज ले जाने होते है नीचे पोस्ट में बताये गए है |
आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर किसी भी प्रकार के पैसे नहीं देने होते है क्योंकि अपॉइंटमेंट के समय ही आपको अपडेट की पूरी फीस जमा करना होता है | इस पोस्ट में हम आपको आधार अपडेट के लिए घर बैठे अपॉइंटमेंट कैसे बुक करते है इसका फुल इस पोस्ट में बताने वाले है | Aadhar Demographic Update Process
यह भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 (PMAY) के लिए आवेदन कैसे करें: पूरी प्रक्रिया
How to Update Demographic details in Aadhar
- https://uidai.gov.in/
- आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- अपनी भाषा का चयन करें |
- My Aadhar>>Get Aadhar>>Book an Appointment के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का सिलेक्शन करें |
- आधार सेवा केंद्र का चयन करके Proceed to Book Appointment के आप्शन पर क्लिक करें |
- केटेगरी के सेक्शन में Aadhar Update के आप्शन पर क्लिक करें |
- Mobile Number और Captcha Code दर्ज करके Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Verify OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
Aadhar Demographic Update Process
Appointment Details
- अपना आधार नंबर दर्ज करें |
- आधार कार्ड के अनुसार अपना पूरा नाम दर्ज करें |
- जन्मतिथि दर्ज करें |
- वेरिफिकेशन टाइप में Document का सिलेक्शन करें |
- अपने राज्य व शहर का सिलेक्शन करें |
- नजदीकी आधार सेवा केंद्र का चयन करें |
- आधार सेवा केंद्र का सिलेक्शन करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |
Personal Details
- आपको जिस सेक्शन को अपडेट करना उस सेक्शन पर टिक करें और नई डिटेल दर्ज करें तथा नई डिटेल को वेरीफाई करने के लिए Document का सिलेक्शन करें | Aadhar Appointment से आप नीचे दिए गए आधार कार्ड के किसी भी सेक्शन में अपडेट कर सकते है |
Name✅ Gender✅ New Mobile No✅ Email ID✅ Address✅ Date of Birth✅ Biometric✅
Note:- ध्यान रहे की डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने के लिए Original Document आधार सेवा केंद्र पर ले जाने होते है |
- 🎯Name में संसोधन करने के लिए Name के सेक्शन पर क्लिक करें और अपना नया नाम दर्ज करके वेरीफाई करने के लिए डॉक्यूमेंट का सिलेक्शन करें |
- 🎯Gender बदलने के लिए इस आप्शन को सेलेक्ट करें और नया जेंडर दर्ज करके वेरीफाई करें |
- 🎯New Mobile No लिंक करने या अपडेट करने के लिए इस आप्शन पर टिक करके नया नंबर दर्ज करें और OTP से वेरीफाई कर लें |
- 🎯Email ID लिंक करने के लिए इस आप्शन पर टिक करके नई ईमेल आईडी दर्ज करें |
- 🎯Address सही करने के लिए इस आप्शन पर क्लिक करें तथा c/o में अभिभावक के नाम सहित पूरा पता दर्ज करें |
- 🎯Date of Birth सही करने के लिए इस आप्शन पर टिक करें और नई जन्मतिथि दर्ज करके सपोर्टिव डॉक्यूमेंट का सिलेक्शन करें |
- 🎯Biometric अपडेट करने के लिए इस आप्शन का सिलेक्शन करें |
- सभी डिटेल दर्ज करने के बाद Next के आप्शन पर क्लिक करें |
Time Slot Details
- Slot बुकिंग के लिए कैलेंडर से कोई एक डेट सेलेक्ट करें |
- Available टाइम के लिए सफ़ेद रंग के सेक्शन पर क्लिक करें |
- टाइम का सिलेक्शन करने के बाद Next के आप्शन पर क्लिक करें |
Review Appointment Details
- इस सेक्शन आप अपनी दर्ज की हुई डिटेल को मैच का लें और Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- सबमिट करने के बाद आपको सिलेक्शन के अनुसार फीस जमा करनी होगी |
Benefits of Appointment Booking for Aadhar Update
- Fresh Aadhaar enrolment
- Name Update
- Address Update
- Mobile No. Update
- Email ID Update
- Date of Birth Update
- Gender Update
- Biometric (Photo + Fingerprints + Iris) Update
Required Document for Aadhar Update
Aadhar Seva Kendra City List
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- नए आधार के लिए अपॉइंटमेंट बुक कैसे करें?
- अपॉइंटमेंट बुकिंग कैंसिल होने पर क्या करें?
- आधार अपॉइंटमेंट बुक करने से आधार में क्या-क्या अपडेट कर सकते है?
- आधार अपडेट के लिए कौन से दस्तावेज मान्य है?
- क्या बिना अपॉइंटमेंट के आधार सेवा केंद्र पर जाकर आधार अपडेट करा सकते है?
No comments:
Post a Comment