What is SIP Investment: जानें क्यों है इतना जरूरी
What is SIP Investment: दोस्तों आपको बता दें की यदि आप भी ऑनलाइन पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपके लिए सबसे अच्छा आप्शन आज की डेट में म्यूच्यूअल फण्ड है, क्योंकि आज अधिकांश लोग म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर रहे है इसका मुख्य कारण इसमें मिलने वाला सबसे अच्छा रिटर्न है |
आमतौर पर म्यूच्यूअल फण्ड के अन्दर Systematic Investment Plans(SIP) के माध्यम से पैसा इन्वेस्ट करना अच्छा माना जाता क्योंकि इसके माध्यम से एक निश्चित धनराशि(100 रुपये से लेकर 1,00,000/- रुपये तक या इससे भी अधिक) नियमित समय अंतराल(प्रति माह, हर दो माह, तीन माह या छः माह) पर कुछ समय(तीन वर्ष, पाँच वर्ष, 10 वर्ष, 15 वर्ष या 20 वर्ष) के लिए जमा की जाती है |
आपको बता दें की SIP में लम्बे समय के लिए पैसा इन्वेस्ट करना बेहद अच्छा होता है क्योंकि इसमें बाज़ार में होने वाले जोखिम का लेवल बहुत कम होता है या केवल न के बराबर होता है | दोस्तों क्या आप जानते है की म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना हो या शेयर मार्केट में शेयर खरीदना व बेचना हो आपको डीमेट व ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत पड़ेगी?
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे की भविष्य के लिए SIP करना कितना जरूरी होता है और SIP के माध्यम से हमें कितना पैसा इन्वेस्ट करने पर कितना रिटर्न मिलने वाला है | इस प्रोसेस को आप घर बैठे किसी भी पोर्टल पर चेक कर सकते है जिसके लिए कोई भी चार्जेज नहीं देने होंगे |
यह भी पढ़ें:- Free Silai Machine Yojana 2024 : महिलाओं को मिलेंगे ₹15,000 रुपए सिलाई मशीन के लिए
SIP Investment Plans
उदहारण के तौर पर हम आपको इन्वेस्टमेंट प्लान की टेबल दिखा रहे है जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की भविष्य में बचत के लिए SIP करना कितना जरूरी है |
How to Invest in SIP
दोस्तों यदि आप भी SIP में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप ऑनलाइन किसी भी पोर्टल के माध्यम से इन्वेस्ट कर सकते है | इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Angel One प्लेटफार्म के माध्यम से म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कैसे करते है इसका फुल प्रोसेस आपको बताने वाले है |
- SIP में इवेस्ट करने के लिए ऊपर दिए गए प्ले बटन से एंजेल वन एप्प को इनस्टॉल करके ओपन कर लें |
- अपना अकाउंट क्रिएट कर लें |
- अकाउंट को लॉग इन कर लें और होम पेज पर Mutual Fund के सेक्शन में जाएँ |
- Search के सेक्शन में अपना सेक्टर्स सेलेक्ट करें जिसमे आप इन्वेस्ट करना चाहते है |
- डीमेट अकाउंट में लिंक बैंक अकाउंट से पेमेंट करें |
Important instruction before Investing
- सबसे पहले जिस फण्ड में आप इन्वेस्ट करना चाहते है उसकी हिस्ट्री जैसे_ 3 से 5 वर्ष का टर्नओवर चेक कर लें |
- फण्ड का लॉक इन पीरियड चेक कर लें |
- इन्वेस्ट करने से पहले इन्वेस्टमेंट डेट और मेच्युरिटी डेट चेक करें |
- इन्सटॉलमेंट का टाइम पीरियड कन्फर्म कर लें जैसे_ प्रति माह, प्रति दो माह, प्रति तीन माह या प्रति छः माह पर |
- किसी भी फण्ड की Net Asset Value(NAV) जरूर चेक कर लें |
- फण्ड में इन्वेस्ट करने से पहले Exit Load % चेक कर लें |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- क्या SIP में पैसा इन्वेस्ट करना जरूरी है?
- शेयर मार्केट या म्यूच्यूअल फण्ड में से किसमे सबसे अधिक रिटर्न मिलता है?
- SIP में कितना पैसा इन्वेस्टमेंट कर सकते है?
- SWP व SIP में क्या अंतर है?
- म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा कैसे इन्वेस्ट करें?
No comments:
Post a Comment