How to Update Your Mobile Number in Parivar Pehchan Patra: A Step by Step Guide - India New Updates (Sarkari Yojana)

Breaking

Wednesday, November 27, 2024

How to Update Your Mobile Number in Parivar Pehchan Patra: A Step by Step Guide

 

Family id me mobile number change in Hindi : फैमिली आईडी में मोबाइल नंबर अपडेट को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है| सभी को अपनी फैमिली आईडी में मोबाइल नंबर नंबर अपडेट करना होगा| अगर आपके परिवार में एक से अधिक फैमिली आईडी बनी हुई है और सभी फैमिली आईडी में अपने एक ही मोबाइल नंबर दे रखा है| तो आपको अपनी फैमिली आईडी अपडेट करनी होगी| सभी फैमिली आईडी में अलग-अलग मोबाइल नंबर देना होगा| फैमिली आईडी में मोबाइल नंबर कैसे बदलना है उसकी जानकारी नीचे दे दी गई है| पूरी जानकारी के लिए पोस्ट एंड तक पढ़े|

फैमिली आईडी में मोबाइल नंबर बदलाव

अगर आप हरियाणा के निवासी हैं और आपकी एक से अधिक फैमिली आईडी बनी हुई है और अपने सभी फैमिली आईडी में एक ही मोबाइल नंबर दे रखा है तो सरकार की तरफ से अभी आदेश आए हैं सभी फैमिली आईडी में अलग-अलग मोबाइल नंबर देना होगा| अगर आप अलग-अलग फैमिली आईडी में अलग-अलग मोबाइल नंबर नहीं दर्ज करते तो ऐसे में आपकी फैमिली आईडी कैंसिल हो जाएगी| आवेदक ऑनलाइन घर बैठे ही मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं|

Family id me mobile number change in hindi

आर्टिकल में जानकारीफैमिली आईडी में मोबाइल नंबर कैसे बदले
पोर्टल किसने शुरू कियामुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराना
अपडेट की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ppp-office.haryana.gov.in

आधार नंबर से मोबाइल नंबर लिंक जरूरी

अगर आप अपनी फैमिली आईडी में मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो ऐसे में आपका आधार कार्ड के साथ वही मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है| अगर आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप अपनी फैमिली आईडी में मोबाइल नंबर नहीं बदल सकते| क्योंकि फैमिली आईडी में मोबाइल नंबर आधार सत्यापन के बाद ही बदल सकते हैं|

Haryana Family ID Split, अब घर बैठे अपनी Family ID अलग करे Online

फैमिली आईडी में मोबाइल नंबर कैसे बदले

फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन करवाते समय आपने जो मोबाइल नंबर दिया था और वो मोबाइल नंबर बंद हो गया है या खो गया और आप अब अपनी फैमिली आईडी में मोबाइल नंबर बदला चाहते है तो निचे बताए गए प्रोसेस को फोल्लो करो :
  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट meraparivar.haryana.gov.in पर जाना है |
  • अब आपको Citizen Corner पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद 3 No पे Update Mobile NO पे क्लिक करना होगा | 
  • अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना है|
  • अब आपको Validate आप्शन पे क्लिक कर देना है |
  • अब आपके आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल पर OTP आ जाएगा जिसे आपको वेरीफाई कर देना है |
  • अब आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो गया है |

यह भी पढ़ें : – Family ID Bank Account Verify: घर बैठे करे बैंक वेरीफाई

ध्यान दें :- फैमिली आईडी में कोई भी बदलाव करने के बाद हस्ताक्षर करके अपलोड करना जरुरी है |

 Family Id Portal https://ppp-office.haryana.gov.in
 Check Other Post India New Updates

How can I get my family ID online in Haryana?

Go to The Meraprivar.gov.in website and Register your Family ID

Can we edit the Family ID in Haryana?

Yes !! Read Complete All Posts Of https://indnewupdates.blogspot.com

What documents are required for family ID in Haryana?

A. Main Aadhar Card
B. Voter Card
C. Bank Account
D. Birth Certificate ( Any Date of birth)

Family id my mobile number change in Hindi?

Family ID Mobile No Change Go To the Official Website https://ppp-office.haryana.gov.in


No comments:

Post a Comment

Feature Post